राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मान समारोह: उत्कृष्ट कार्य करने वाले 70 पदाधिकारी-कर्मी हुए सम्मानित

सम्मान समारोह की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 43 सुपौल विधानसभा क्षेत्र इंद्रवीर कुमार ने की
सुपौल. 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अनुमंडल सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विगत वर्ष निर्वाचन से संबंधित उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले सुपौल एवं पिपरा विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 43 सुपौल विधानसभा क्षेत्र इंद्रवीर कुमार ने की. उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को पिछले वर्ष निर्धारित समय-सीमा के भीतर सफलतापूर्वक पूरा किया गया. जिसके कारण किसी भी वैध मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया गया, जो अत्यंत प्रशंसनीय उपलब्धि है. अनुमंडल पदाधिकारी ने यह भी कहा कि अनुमंडल के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने चुनावी कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी पदाधिकारी एवं कर्मी प्रशंसा के पात्र हैं. सम्मान के पूर्ण अधिकारी हैं. इस अवसर पर कुल 70 कर्मियों एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. जिनमें 16 मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ), 26 डाटा एंट्री ऑपरेटर, 04 बीएलओ सुपरवाइजर, 03 सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एवं कार्यपालक दंडाधिकारी शामिल हैं. अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि इन्हीं पदाधिकारियों एवं कर्मियों के सराहनीय प्रयासों के परिणामस्वरूप सुपौल जिला अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई. विशेष रूप से 43 सुपौल विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 2025 के विधानसभा चुनाव में 12.44 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जो एक बड़ी उपलब्धि है. सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी नूतन कुमारी एवं सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा कुमारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




