ePaper

लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदाता की भूमिका अहम : प्राचार्य

25 Jan, 2026 7:14 pm
विज्ञापन
लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदाता की भूमिका अहम : प्राचार्य

हमारा लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है

विज्ञापन

त्रिवेणीगंज. मुख्यालय स्थित रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के संयुक्त तत्वावधान में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार की अध्यक्षता में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी प्रो विद्यानंद यादव द्वारा मतदाता जागरूकता एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोगों को राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाने का दिन है. हमारा लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदाता की अहम भूमिका है. सुयोग्य मतदाता को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा कर एक अच्छी और मजबूत सरकार बनाकर राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग करना चाहिए. स्वयंसेवकों का कर्तव्य है कि सुयोग्य मतदाता को जागरूक कर योग्य सरकार बनाने में सहयोग करें. कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो विद्यानंद यादव ने बताया कि योग्य और स्थायी सरकार के गठन में मतदाता का अहम भूमिका है. महाविद्यालय सभागार में शपथ ग्रहण समारोह एवं चयनित ग्राम नगर परिषद लतौना उत्तर, वार्ड नंबर 20, त्रिवेणीगंज में जागरूकता रैली निकाली गयी. कार्यक्रम में प्रो अरुण कुमार, प्रो तरुण कुमार सिंह, डॉ अरविंद कुमार, प्रो विनोद कुमार विमल, प्रो अरविंद कुमार, प्रो राजकुमार यादव, प्रो कुलानंद यादव, द्वितीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो कुमारी पूनम, तृतीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो शंभू यादव, सुरेंद्र कुमार, भूषण कुमार, दिलीप दिवाकर, गगन कुमार, दिग्दर्शन, रंजन कुमार, बाल किशोर कुमार, आस्था कुमारी, सिमरन गोयल, मिनटी कुमारी, दिव्या कुमारी, मुस्कान कुमारी, जिया सिंह, संत कुमार, अभिनव कुमार, सौरभ कुमार, सयम कुमार, सागर कुमार, शिव कुमार, प्रियांशु कुमारी, सरिता कुमारी, साक्षी कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, शबनम कुमारी, ज्ञान मनी व अन्य सम्मिलित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
RAJEEV KUMAR JHA

लेखक के बारे में

By RAJEEV KUMAR JHA

RAJEEV KUMAR JHA is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें