18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हम पार्टी का कार्यकर्ता समीक्षा बैठक संपन्न, डॉ संतोष सुमन ने संगठन मजबूती पर दिया जोर

अतिथियों का पारंपरिक स्वागत फूल-माला, बुके, अंगवस्त्र और शॉल से किया गया

सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में बुधवार को हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्यूलर) का एक दिवसीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों का पारंपरिक स्वागत फूल-माला, बुके, अंगवस्त्र और शॉल से किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चक्रधर प्रसाद ऋषिदेव ने की. इस अवसर पर डॉ सुमन ने कहा कि हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा गरीबों, शोषितों, वंचितों और उपेक्षितों की पार्टी है जो हमेशा उनके हक और अधिकार की आवाज उठाती रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए सप्ताह में कम से कम एक दिन संगठन को अवश्य दें. उन्होंने कहा कि धारदार संगठन के बिना संघर्ष की धार कमजोर पड़ जाती है. कार्यक्रम के पश्चात मंत्री डॉ सुमन ने पिपरा प्रखंड के पथरा गांव पहुंचकर मृतक कर्ण कुमार उर्फ अंकुश बाबू के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और न्याय दिलाने का भरोसा दिया. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर बात कर पिपरा थाना कांड संख्या 117/25 की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित कराने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना है या साजिश, इसकी सच्चाई उच्च स्तरीय जांच के बाद ही सामने आ सकेगी. मंत्री ने न्यायालय में प्रोटेस्ट के साथ-साथ मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक से मिलकर जांच करवाने की बात भी कही. बिजली समस्या को लेकर किशनपुर प्रखंड के बोरहा पंचायत, वार्ड नंबर 03 के महादलित टोले में दो महीनों से बिजली विच्छेद की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डॉ सुमन ने कनीय विद्युत अभियंता एवं संबंधित मिस्त्री पर त्वरित कार्रवाई की मांग की. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि गरीबों और महादलितों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीबीसी कॉलेज सभागार में लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने मंत्री डॉ सुमन का स्वागत अंग वस्त्र, मोमेंटो और बुके देकर किया और लोन माफी को लेकर एक मांग पत्र भी सौंपा. बैठक में पूर्णिया जिला अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, मधेपुरा जिला अध्यक्ष चन्दन ऋषिदेव, सरिता देवी, तुलसी सादा, मंजू देवी, शिव कुमार राम, संतोष कुमार राम, फेकन सादा, विपिन कुमार यादव, उदय नारायण चौधरी, अमरेन्द्र सादा, शशि मंडल, चन्देश्वरी सादा, हृदय सादा और गीता देवी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel