10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की वार्षिक जन्मोत्सव समारोह को लेकर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

यात्रा ने पूरे नगर को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया

त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 25 के साह टोला स्थित बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा व प्रथम वार्षिक जन्मोत्सव समारोह के अवसर पर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में कन्याओं एवं महिलाओं श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में कलश सिर पर धारण कर जयघोष के साथ निकले. यात्रा ने पूरे नगर को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया. कलश यात्रा नवनिर्मित बाबा गणिनाथ गोविंद मंदिर प्रांगण से निकलकर एनएच 327 ई होते हुए खट्टर चौक, पुरानी बैंक चौक, दुर्गा मंदिर चौक, चंपावती मंगल बाजार मंदिर होते हुए शनिचर हाट होकर युगल चौक से निकलकर मेला ग्राउंड स्थित अजगैबी काली दुर्गा मंदिर पहुंची. जहां आचार्य कार्तिक झा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर परिसर के कुएं से कलश में जल भरा गया. पुनः कलश यात्रा पुरानी बैंक चौक होते हुए नवनिर्मित मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई. ईस दौरान स्थापित बाबा गणिनाथ की मूर्ति एवं गणेश प्रतिमा को सुसज्जित रथ पर रख कर नगर भ्रमण किया. वहीं ढोल-नगाड़े, घुड़सवार एवं भक्ति गानों के धुन पर कलश यात्रा में शामिल लोगों नाचते – गाते चल रहे थे. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को मंडप पूजन, अधिवास प्रारंभ जबकि शनिवार को बह्म मुहूर्त में चदहों देवान पिण्ड प्राण प्रतिष्ठा, सिंदरी पूजा, प्रतिमा महास्नान, प्राण प्रतिष्ठा, भंडारा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel