सुपौल. कांग्रेस नेता एवं सुपौल विधानसभा के महागठबंधन प्रत्याशी रहे मिन्नत रहमानी ने कहा है कि सुपौल जिले को बड़े पैमाने पर रोजगार हब के रूप में विकसित किया जा सकता है. उन्होंने कोसी क्षेत्र की विशाल क्षमता का जिक्र करते हुए कहा कि जूट मिल, चीनी मिल, मखाना प्रोसेसिंग यूनिट तथा मत्स्य पालन आधारित उद्योग स्थापित कर हजारों युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है. चुनाव परिणाम आने के बाद रहमानी लगातार जनता के बीच जा रहे हैं. इसी क्रम में वे मरौना प्रखंड के सरोजाबेला, बरहरा, घोघररिया, हररी, गनौरा, मरौना उत्तर, मरौना दक्षिण और परिकोच पंचायत पहुंचे, जहां ग्रामीणों से मुलाकात कर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. रहमानी ने कहा कि मरौना से सुपौल के बीच प्रस्तावित पुल क्षेत्र की विकास-जीवनरेखा सिद्ध होगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, जब तक पुल का निर्माण नहीं शुरू होता, हम चैन से नहीं बैठेंगे. सरकार को एक साल के भीतर युद्धस्तर पर काम शुरू कराना होगा. जन-आभार यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें राजद प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महेश यादव, सरपंच लक्ष्मी यादव, सरपंच रामलखन मुखिया, तथा पुरुषोत्तम कुमार, अभिषेक बबलू, कमलेश्वर यादव, राजधर यादव, रास बिहारी पंडित, अतुल पांडे, चरण सिंह, श्याम यादव, प्रमोद यादव, दिवाकर यादव, अबुकैश, फेकू मिस्त्री, पक्को यादव, विकास यादव, विंदेश्वरी यादव, विनोद यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. यात्रा के दौरान उन्होंने घोघररिया की मुखिया एकता यादव और हररी की मुखिया कविता कुमारी से भी मुलाकात कर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

