पिपरा. प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर गांव स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में शनिवार की सुबह पांच छात्राओं का अचानक तबीयत खराब हो गयी. जिसे स्कूल प्रशासन द्वारा आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो छात्राओं की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. जहां दोनों छात्राएं खतरे से बाहर हैं. जानकारी अनुसार भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में सुबह का प्रार्थना चल रहा था. इसी दौरान पूर्णिया जिला के मलडीहा निवासी त्रिपु ऋषिदेव की 08 वर्षीया पुत्री सोनी कुमारी एवं सुपौल निवासी मनोज टटवा की 09 वर्षीया पुत्री पल्लवी कुमारी अचानक बेहोश होकर गिर गयी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा में तैनात डॉ मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया बच्चों को ठंड लगने के कारण तबीयत बिगड़ी. तीन छात्राएं की तबीयत में सुधार होने पर इलाज के बाद स्कूल भेज दिया गया और दो बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. घटना के संबंध में प्रधानाध्यापिका सुलेखा कुमारी ने बताया कि मौसम में बदलाव होने के कारण ठंड लगने से कुछ छात्राओं की तबीयत बिगड़ी. जिसका तुरंत इलाज करवाया गया. वर्ग तीन की पल्लवी कुमारी और वर्ग दो की सोनी कुमारी को रेफर किया गया था. वो भी स्वस्थ हैं. सभी छात्राएं अस्पताल से विद्यालय वापस आ गयी हैं. इसकी जानकारी बच्चों के परिजनों को भी दे गई है. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन छात्राओं को लेकर अपने घर चले गये. इधर सदर अस्पताल के डॉक्टर मो जाहिद अख्तर ने बताया कि ठंड लगने के कारण बच्ची की तबीयत खराब हुई थी. अब दोनों खतरे से बाहर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

