15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीराम यादव हत्याकांड में चार आरोपित गिरफ्तार, पिस्तौल व पांच गोली बरामद

मुरली पंचायत वार्ड नंबर 08 निवासी श्रीराम यादव हत्याकांड में पुलिस ने सोमवार को चार नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

सरायगढ़. मुरली पंचायत वार्ड नंबर 08 निवासी श्रीराम यादव हत्याकांड में पुलिस ने सोमवार को चार नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उक्त मामले में कुल आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि मृतक की पत्नी नीलम देवी के आवेदन पर भपटियाही थाना कांड संख्या 179/25 दर्ज कर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों में मुरली पंचायत वार्ड नंबर 05 निवासी मनीष कुमार, सतीश कुमार, नीतीश कुमार और लालगंज पंचायत निवासी मदन कुमार गुप्ता शामिल हैं. मनीष कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने लालगंज बाजार स्थित स्वाति ईंट भट्ठा के पास झाड़ियों से एक पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए, जिनसे घटना को अंजाम दिए जाने की पुष्टि हुई है. घटना बीते शनिवार की है, जब श्रीराम यादव अपनी पत्नी नीलम देवी के साथ बाइक से राखी बंधवाने कोरियापट्टी (राघोपुर थाना क्षेत्र) जा रहे थे. लालगंज उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास 05-06 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उनसे कहासुनी और गाली-गलौज के बाद दाहिनी कनपटी में गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल श्रीराम की नेपाल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. पत्नी नीलम देवी ने पुराने विवाद के चलते हत्या किए जाने की बात कही है. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि बाकी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है और जल्द ही सभी अपराधी पकड़े जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel