15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारवाड़ी सम्मेलन शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन, शंभू अग्रवाल बने अध्यक्ष

आशा व्यक्त की कि नवगठित कार्यकारिणी मिलकर संस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी

सुपौल बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की सुपौल शाखा की कार्यकारिणी का चुनाव सत्र 2025-27 के लिए रविवार को श्री राधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी में आयोजित एक आम बैठक के दौरान सर्वसम्मति से संपन्न हुआ. बैठक में शंभू अग्रवाल को शाखा अध्यक्ष पद के लिए चुना गया, जबकि राजेश मोहनका को पुनः शाखा सचिव का दायित्व सौंपा गया. वहीं विनोद जैन उपाध्यक्ष, शरद मोहनका सहायक सचिव एवं धीरज अग्रवाल कोषाध्यक्ष मनोनित किये गये. संस्था के कार्यों को प्रभावी रूप से संचालित करने हेतु कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में युगल किशोर अग्रवाल, रमेश कुमार मिश्रा, पवन अग्रवाल, बद्री प्रसाद मिश्रा, गोविंद प्रसाद अग्रवाल, मातादिन अग्रवाल, दामोदर प्रसाद अग्रवाल, उमेद जैन, अनिल कुमार संथालिया, मुकेश कुमार जैन, संदीप मोहनका, सरवन मोहनका एवं सुजीत अग्रवाल मनोनीत किये गये. उपस्थित सदस्यों ने आशा व्यक्त की कि नवगठित कार्यकारिणी मिलकर संस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और शहर के विकास में सक्रिय सहयोग प्रदान करेगी. श्रद्धांजलि का किया गया आयोजन कार्यक्रम के अंत में समाज की दो दिवंगत विभूतियों स्वर्गीय गौरी शंकर मोहनका एवं स्वर्गीय विद्या देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. साथ ही, पटना में प्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल खेमका की निर्मम हत्या की निंदा करते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं उन्हें कठोर सजा दिए जाने की मांग की गई. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी रमेश कुमार मिश्रा ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel