– भपटियाही पंचायत के गढ़िया वार्ड आठ में बुधवार रात की घटना – दो लाख से अधिक के सामान जले, दो बकरियों की झुलसने से मौत सरायगढ़. भपटियाही पंचायत के गढ़िया वार्ड आठ में बुधवार की रात लगभग 12 बजे चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में तीन घर जल गए. अगलगी में दो लाख से अधिक के सामान भी जल गए. बताया जाता है कि चंद्रिका देवी के घर में चूल्हे की चिंगारी से सबसे पहले आग लगी. आग की तपिश महसूस होने पर परिजनों की नींद खुली. इसके बाद परिजन किसी तरह घर से बाहर निकल कर शोर करने लगे. शोर सुनकर जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचते तब तक आग ने पड़ोस के विजय मेहता और मनोज मेहता के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक तीनों परिवार के तीन घर सहित सारा सामान जलकर नष्ट हो गए. आग में झुलसने से दो बकरियों की भी मौत हो गई. पीड़ित परिजनों ने बताया कि आग में अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित सारा सामान जल गए. बताया जाता है कि तीनों पीड़ित व्यक्ति ढोली पंचायत के वार्ड 10 के रहने वाले हैं जो दस साल पहले बाढ़ से विस्थापित होकर भपटियाही पंचायत के गढ़िया वार्ड 8 में अपना-अपना घर बनाकर रह रहे हैं. घटना की सूचना अंचल कार्यालय और थाना पुलिस को दे दी गई है. उधर, सीओ धीरज कुमार ने बताया कि अगलगी की घटना को लेकर राजस्व कर्मचारी को भेज कर जांच कराई जा रही है. इसके बाद पीड़ित परिवारों को सरकारी स्तर पर मिलने वाले लाभ दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

