– मरौना प्रखंड के सिसौनी पंचायत में शुक्रवार शाम की घटना – ग्रामीणों के प्रयास से आग पर पाया गया काबू, लाखों के सामान की क्षति निर्मली. मरौना प्रखंड के सिसौनी पंचायत में शुक्रवार की शाम अचानक आग लगने से पांच घर जल गए. अगलगी में लाखों के सामान जलकर नष्ट हो गए. बताया जाता है कि सिसौनी पंचायत के वार्ड 8 निवासी राम कुमार मंडल के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही आसपास के घरों को अपने आगोश में लेने लगा. आग की लपटें देख आसपास के लोग वहां पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान आग ने रामदेव मंडल, रामचंद्र मंडल, राजदेव मंडल और राम कुमार मंडल के घरों को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया था. बाद में ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पांच परिवार के घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवारों ने बताया कि अगलगी में सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया कि अगलगी में अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. उधर, सूचना मिलते ही सिसौनी पंचायत के सरपंच बैधनाथ मंडल मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि उनके पुनर्वास के लिए प्रशासन से त्वरित सहायता उपलब्ध कराने की मांग की गई है. सरपंच ने अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए तुरंत राहत सामग्री और मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की. वहीं सीओ अभिजीत कुमार ने बताया कि पांच घर जलने की सूचना पर राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेजा गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्निपीड़ित परिवारों को सरकारी स्तर से 12 हजार रुपए का चेक और पॉलीथिन वितरण किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

