23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद विद्यालय में मारपीट, एचएम घायल

विद्यालय में घुसकर एक दर्जन लोगों ने किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

– विद्यालय में घुसकर एक दर्जन लोगों ने किया हमला, जांच में जुटी पुलिस प्रतापगंज. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर में बुधवार को प्रधानाध्यापक सतीश कुमार मंडल पर एक दर्जन लोगों ने मिलकर हमला कर दिया. घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी और भय का माहौल बन गया. घायल प्रधानाध्यापक को पीएचसी प्रतापगंज में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद की जड़ मंगलवार को हुई एक अनुशासनात्मक कार्रवाई थी. आरोप है कि कक्षा के एक छात्र मो कुलुस ने एक छात्रा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कक्षा में लिख दी थी. मामले की जांच के बाद छात्र की पहचान कर उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते उसकी पिटाई की गयी. इसके बाद छात्र की माता शबनम खातून व कुछ अन्य लोग विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक से विवाद करने लगे. स्थिति को बिगड़ते देख पंचायत मुखिया व स्थानीय थाना के हस्तक्षेप से मामला उस दिन शांत कराया गया. हालांकि, बुधवार को छात्र के पिता मो इब्राहीम के घर लौटने के बाद स्थिति फिर तनावपूर्ण हो गई. परिजनों के अनुसार, उन्होंने बच्चे की पिटाई और महिला सदस्य के साथ दुर्व्यवहार की बातें सुनीं. इसके बाद छात्र के माता-पिता, भाई-बहन समेत लगभग 12 लोगों का एक समूह विद्यालय में घुस गया और प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घटना के दौरान विद्यालय परिसर में तनाव फैल गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने स्थानीय गणमान्य लोगों को सूचना दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर माहौल शांत कराया. घायल प्रधानाध्यापक को छात्रों और शिक्षकों की मदद से पीएचसी पहुंचाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट के दौरान विद्यालय के कार्यालय कक्ष में रखे अभिलेखों को भी क्षति पहुंचाई गई. वहीं, छात्र कुलुस के परिजनों का कहना है कि विद्यालय में छात्र की पिटाई की गई और जब उसकी मां शिकायत करने पहुंची तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार हुआ. थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जानकारी मिली है, लेकिन अब तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel