15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद में मारपीट, 18 लोग जख्मी, एक महिला समेत आधा दर्जन लोगों का फटा सिर

सभी एक ही जगह के रहने वाले हैं.

त्रिवेणीगंज. प्रखंड के जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिलुवाहा वार्ड नंबर 06 स्थित विश्वकर्मा चौक के समीप मंगलवार की सुबह जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. दोनों पक्षों से चार महिला समेत 18 लोग घायल हो गये, जिसमें से एक महिला समेत छह घायलों का सिर फट गया. सभी घायलों को परिजनों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया, जहां सभी इलाजरत हैं. घायलों में संजय राय की पत्नी रिंकू देवी, संदीप कुमार की पत्नी सुनीता देवी, अशोक कुमार यादव, सौरभ कुमार, अनिल यादव, ललन यादव , शिवनंदन राय, सदानंद राय की पत्नी आशा देवी, हेमंत राय, संदीप कुमार राय , उमाकांत राय, मनोज यादव, विजय यादव, दयानंद राय, सदानंद राय, विजयानंद राय, उदयानंद राय की पत्नी सुशीला देवी और सौरभ कुमार शामिल हैं. सभी एक ही जगह के रहने वाले हैं. घटना के संबंध पीड़ित प्रथम पक्ष के घायल दयानंद राय ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हमलोग अपनी पुस्तैनी जमीन को जोत रहे थे. जिसको रोकने के लिए दूसरे पक्ष के 50 वर्षीय ललन यादव समेत अन्य लोग आ गये. रोकने का विरोध करने पर सभी लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसमें सभी घायल हो गए. ग्रामीणों ने घटना के संबंध में बताया कि आठ कट्ठा जमीन की लड़ाई है तो वहीं कुछ लोगों ने बताया कि दूसरे पक्ष के ललन यादव और इनके परिजनों को दयानंद राय के पूर्वजों ने साढ़े चार कट्ठा जमीन देकर बसाया है. फिर भी दयानंद राय के परिजनों और हिस्सेदारों से ललन यादव और इनके परिजन दस कट्ठा जमीन और रजिस्ट्री करने बोल रहे हैं. घायल दूसरे पक्ष के ललन यादव ने बताया कि दोनों तरफ से मारपीट हुई है. जिसमें वे पांच -छह लोग घायल हैं. बहरहाल अस्पताल में भर्ती सभी 18 घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों में शामिल हेमंत कुमार, शिवानंद राय, दयानंद राय, आशा देवी, अशोक कुमार यादव और ललन यादव का सिर फट गया, जो अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत हैं. मामले को लेकर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि एक पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ. प्राप्त आवेदन के आधार पर जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel