– सिमराही में दो ट्रैक्टर में हल्की टक्कर के बाद शुरू हुई मारपीट, दो लोग घायल – पुलिस ने अस्पताल परिसर पहुंच कर मामले को कराया शांत राघोपुर. रेफरल अस्पताल परिसर में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना के बाद दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया. बताया जाता है कि सिमराही बाजार में नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी कचरा उठाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान उनके ट्रैक्टर के सामने से आ रहे एक अन्य ट्रैक्टर से हल्की टक्कर हो गई. शुरुआत में मामूली विवाद के रूप में शुरू हुई. फिर यह घटना झगड़े में बदल गई. इस दौरान मो. नसरुद्दीन और सफाई कर्मी लक्ष्मण मरीक घायल हो गए. लोगों की मदद से दोनों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल में भी मामला शांत नहीं हुआ. जैसे ही नसरुद्दीन के परिजन वहां पहुंचे और लक्ष्मण को देखा दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद और मारपीट शुरू हो गई. यह झगड़ा अस्पताल परिसर से निकलकर सड़क तक जा पहुंचा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सफाई कर्मी लक्ष्मण मरिक, ट्रैक्टर चालक मो. आफताब और मो. नसरुद्दीन को अपने साथ थाना ले आई और माहौल को शांत कराया. उधर, घायल नसरुद्दीन के भतीजे मो. अब्बास का आरोप है कि उसका चाचा तेल लेकर लौट रहा था तभी सफाई कर्मियों के ट्रैक्टर से हल्की टक्कर हो गई. इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने उसके चाचा के साथ मारपीट की और ट्रैक्टर भी ले गए. दूसरी ओर सफाई कर्मियों का कहना है कि हादसे के बाद नसरुद्दीन से ट्रैक्टर के नुकसान की भरपाई की बात चल रही थी. वह इसके लिए तैयार भी था, लेकिन इसी दौरान नसरुद्दीन ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें तीन सफाई कर्मचारी घायल हो गए. उनका यह भी आरोप है कि अस्पताल में इलाज के दौरान भी नसरुद्दीन ने फिर से हंगामा किया. उधर, थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

