छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभा भवन में प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने प्रधान लिपिक रामनारायण झा को विदाई देते शेष जीवन स्वस्थ व सुखमय रहे इसकी कामना की. सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक की पत्नी अरूणा देवी एवं बीडीओ श्री गुप्ता की पत्नी ज्योति कुमारी की मौजूदगी समारोह की विशेषता रही. समारोह में सीओ राकेश कुमार, मनरेगा पीओ कौशल राय, बीपीआरओ देश कुमार, सीआई एसएन मंडल, रंजना भारती, हरेंद्र कर्ण सहित कई विभाग के कर्मी मौजूद रहे. इस अवसर पर बीडीओ श्री गुप्ता ने कहा कि रामनारायण बाबू कार्यालय के सभी कार्यों को सहज व सरल रूप से निष्पादित करते थे. कामकाज में साफगोई को लेकर इन्होंने प्रखंड कार्यालय में अमिट छाप छोड़ी है. सीओ राकेश कुमार ने कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत्ति ही अंतिम पड़ाव है. सेवानिवृत्ति पर सादगीपूर्ण व सम्मानपूर्वक विदाई बहुत कम लोगों को मिलता है जिसके हकदार रामनारायण झा भी हुए. इनका सेवाकाल अन्य कर्मियों के लिए प्रेरणादायक है. मनरेगा पीओ ने कहा कि रामनारायण बाबू के अनुभवों का प्रखंड प्रशासन एवं क्षेत्रवासियों को भरपुर लाभ मिला है. लंबे अंतराल तक रामनारायण बाबू हमसबों के बीच चर्चा में बने रहेंगे. विदाई समारोह में लिपिक श्री झा भावविभोर नजर आये, कहा कि छातापुर में चार वर्षों के कार्यकाल में सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों का अपेक्षित सहयोग मिला है, सम्मानपूर्वक विदाई देने के लिए उन्होंने सबों के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

