निर्मली. अनुमंडल कार्यालय सभागार में मंगलवार शाम विदाई-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें निवर्तमान एसडीएम संजय कुमार सिंह को विदाई दी गई, जबकि नये एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा का स्वागत किया गया. इस अवसर पर दोनों अधिकारियों को सभी ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया. समारोह में मौजूद वक्ताओं ने निवर्तमान एसडीएम श्री सिंह के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने प्रशासनिक कुशलता, जनसरोकारों के प्रति संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ कार्य किया. वहीं, नए एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा से भी जनअपेक्षाओं पर खड़ा उतरने की आशा व्यक्त की गई. नए एसडीएम श्री सिन्हा ने कहा कि वे पूर्ववर्ती अधिकारियों की कार्यशैली से प्रेरणा लेकर आमजन की समस्याओं के समाधान और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे. कहा कि प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करते हुए जनहित में कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि श्री सिंह ने अपने कार्यकाल में अनुशासन और जनसेवा के उच्च मानक स्थापित किए. उन्होंने कानून व्यवस्था, आपदा प्रबंधन और जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय कार्य किया. वहीं, श्री सिन्हा ने अपने संबोधन में भरोसा दिलाया कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे और प्रशासनिक प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी एवं जनहितैषी बनाएंगे. समारोह की अध्यक्षता डीसीएलआर साहेब रसूल ने की, संचालन बीएसओ रामलाल पासवान ने किया. कार्यक्रम के दौरान डीएसपी राजू रंजन कुमार, पीजीआरओ राजू कुमार, निर्मली बीडीओ आरुषि शर्मा, मरौना बीडीओ रचना भारतीय, बीपीआरओ कुमार गौरव, थानाध्यक्ष सियावर मंडल, निर्मली चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभिषेक पंसारी, विधिज्ञ संघ निर्मली के अध्यक्ष सत्यनारायण मंडल, अधिवक्ता अमोद सिंह, नंदकिशोर प्रसाद, मुखिया जितेंद्र कुमार यादव, एकता यादव, जगदीश यादव, निशांत बोथरा, विनोद महतो, मो नसीम अनवर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है