बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड के भीमपुर पंचायत के सभी विद्यालयों में गुरुवार और शुक्रवार को शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से विद्यालय शिक्षा समिति का गठन संपन्न हो गया. सभी विद्यालयों द्वारा एक दिन पूर्व ही पोषक क्षेत्र के सभी माताओं को शिक्षा समिति के गठन की सूचना दे दी गई थी. प्रातः कालीन विद्यालय संचालन होने के कारण सुबह से ही माताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. संकुल समन्वयक सह प्रधानाध्यापक व पर्यवेक्षक कुमार नीलोत्पल और संकुल संचालक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार के द्वारा सभी विद्यालयों में शांतिपूर्ण तरीके से शिक्षा समिति का गठन कराया गया. आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला में सचिव पद पर ललिता देवी, मध्य विद्यालय भीमपुर से ज्योति देवी, मध्य विद्यालय भीमपुर नम्बर टू से नूतन देवी, प्राथमिक विद्यालय डीलर टोला भीमपुर से पुनिता देवी, प्राथमिक विद्यालय भीमपुर नया से कविता देवी, प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला भीमपुर से लक्ष्मी देवी को मनोनीत किया गया. इस गठन की प्रक्रिया विद्यालय परिसर में आयोजित आमसभा के माध्यम से पूर्ण की गई, जिसकी अध्यक्षता संबंधित विद्यालय के वार्ड सदस्य-सह-पदेन अध्यक्ष के रूप में की।समिति के विभिन्न पदों पर भी सदस्यों का चयन किया गया. आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला में रूनिवा देवी, ममता देवी, सविता देवी, संगीता देवी, त्रिफुल देवी, निःशक्त सुषमा देवी, जीविका सदस्य के तौर पुनिता देवी, सीता देवी का चयन किया गया. पर्यवेक्षक श्री नीलोत्पल ने कहा कि बिहार सरकार के निर्धारित दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया गया. इसके साथ ही समिति में पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग, जीविका समूह तथा बाल संसद के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया. यह विविध प्रतिनिधित्व समिति को अधिक समावेशी और प्रभावशाली बनाएगा. शिक्षक नरेश कुमार निराला ने कहा कि इस समिति का गठन शिक्षा के क्षेत्र में स्थानीय सहभागिता, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देगा. उन्होंने कहा कि इससे विद्यालय प्रबंधन में स्थानीय लोगों की भागीदारी बढ़ेगी, जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी. समिति के गठन के उपरांत निबंधन की प्रक्रिया के लिए संकुल समन्वयक द्वारा अनुशंसा की गई है. मौके पर प्रधानाध्यापक अमित कुमार, अरूण कुमार मेहता, नरेश कुमार निराला, निरंजन कुमार,अवधेश कुमार, अरबाज आलम, मोनिका कुमारी, पूजा कुमारी, फूल कुमारी, सावित्री देवी, प्रकाश कुमार प्रवीण, नरेश कुमार मंडल, अशोक कुमार राम, विन्देश्वर प्रसाद सिंह, शशिभूषण सिंह, सुमन कुमार झा, कविता बाबूल, आरती कुमारी, रंजू कुमारी, रमेश प्रसाद भगत, आशीष कुमार सोनू, शिव कुमार साह, मणिबोध कुमार सिंह, अरविंद कुमार यादव, सुधीर कुमार पटेल, विजेन्द्र पासवान, राम कुमार, अनुपम कुमारी, विभा कुमारी, मीना कुमारी, रंजू कुमारी, दीपशिखा, श्रुति आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है