निर्मली. थाना की पुलिस ने पत्नी से मारपीट के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नगर पंचायत निर्मली के वार्ड संख्या 11 निवासी अर्जुन पासवान के रूप में हुई है. पीड़िता ने थाने में दिए आवेदन में आरोप लगाया कि उसका पति नशा करता था और नशे की हालत में अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. घटना वाले दिन भी वह नशे में घर आया और विवाद के दौरान मारपीट की. पुलिस ने पीड़िता के शिकायत के आधार पर थाना में कांड संख्या 139/25 दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

