सुपौल. जिलाधिकारी सावन कुमार ने जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय की जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला परिषद अभियंताओं को आवश्यक मरम्मति कार्य शीघ्र कराए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई और रख-रखाव पर विशेष जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को इसे सुव्यवस्थित बनाए रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय में पड़ी अनावश्यक कबाड़ सामग्री को तुरंत हटाने का आदेश भी दिया. इस अवसर पर जिला परिषद के अभियंता, सहायक अभियंता, भवन प्रखंड सुपौल के पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा के प्रतिनिधि समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

