18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिन में विवाहिता व नाबालिग लड़की लापता, जांच में जुटी पुलिस

दोनों ही मामलों में अपहृताओं की बरामदगी अभी तक नहीं हो सकी

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र में बीते दो दिनों के भीतर दो अलग-अलग स्थानों से एक विवाहिता और एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. दोनों मामलों में पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक दोनों अपहृताओं का कोई सुराग नहीं लग सका है. पहली घटना लतौना वार्ड संख्या 12 की है. जहां रंजन कुमार की पत्नी नीतू देवी का अपहरण कर लिया गया. रंजन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब 03 बजे दो युवक हथियारों से लैस होकर दो बाइक पर आए और उसकी पत्नी को फोन से बुलाकर जबरन बाइक पर बैठाकर फरार हो गए. आरोपितों की पहचान गांव के ही संजीव उर्फ छोटू कुमार और ललन यादव के रूप में की गई है. आरोप है कि नीतू देवी घर से 80 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात भी साथ ले गई है. बताया कि पकड़े जाने पर आरोपी संजीव ने पीड़ित पति रंजन की गला दबाकर जान मारने की कोशिश की और फिर पत्नी को लेकर भाग गया. वहीं दूसरी घटना गुरुवार शाम की है. जब एक नाबालिग लड़की अपने दरवाजे पर मवेशी देखने बाहर निकली थी और वापस नहीं लौटी. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि गांव के कुश सरदार और एक अज्ञात युवक ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया. जब उन्होंने कुश के परिजनों से संपर्क किया तो उल्टे गाली-गलौज और धमकी मिली. मामले को लेकर अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि विवाहिता के अपहरण मामले में अप्राथमिकी एक आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि नाबालिग के अपहरण मामले में छापेमारी जारी है. दोनों ही मामलों में अपहृताओं की बरामदगी अभी तक नहीं हो सकी है. बता दें कि दोनों ही मामले में पीड़ित से लिखित शिकायत मिलने पर शनिवार को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel