सुपौल जिला कांग्रेस कमेटी की एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय में कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर संजय महाराज एवं जिला कांग्रेस प्रभारी डॉ तारानंद सदा की उपस्थिति में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव ने की. प्रभारी डॉ तारानंद सदा ने कहा कि विदेश नीति पूर्ण रूपेण फ्लॉप है. महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, इंपोर्ट पर टेरीफ को अमेरिका नकार चुका है. अबकी बार ट्रंप सरकार का नारा लगाने वाला इस समय मैं भारतीय को बेड़ियों में जकड़ कर भारत भेजा जा रहा है. कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व गांव की ओर चलने का निर्णय लिया है इसी कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी से लेकर जिला कोऑर्डिनेटर तक प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक पहुंच कर आम लोगों से संवाद स्थापित कर संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे. उन्होंने प्रखंड अध्यक्षों से अनुरोध किया है कि प्रखंड स्तर की कमेटी अनिवार्य रूप से 25 मार्च तक पूर्ण कर सूची समर्पित कर देंगे. साथ ही पंचायत स्तर पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलए की नियुक्ति हर हाल में 25 मार्च तक पूर्ण कर सूची समर्पित करना है. बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर संजय महाराज ने कहा की पंचयात स्तर की समिति एवं बीएलए की नियुक्ति हर हाल मै 25 मार्च 2025 तक पूर्ण करें. कहा की जो व्यक्ति कर्मठता से कार्य करेंगें उन्हें पार्टी में उचित सम्मान दिया जायेगा. मौके पर जयप्रकाश चौधरी, मिन्नत रहमानी, प्रो रमेश प्रसाद यादव, चुनचुन कुमार, नरेश कुमार मिश्र, सूर्यनारायण मेहता, शत्रुघन चौधरी, सुभाष सिंह, शमशेर आलम, संजीव यादव, अबुल कैश, पीताम्बर पाठक, अंकित झा, प्रमोद यादव, पंकज मिश्र, लक्ष्मी सरदार, शिवनन्दन यादव, जगदीश विश्वास, मो सगीर आलम, प्रो सच्चिदानंद यादव, कौशल यादव, सोनू आज़ाद, मो उस्मान, महेश पांडे, जगदीश गुप्ता, जमील अनवर, अभय तिवारी, प्रेमनाथ झा, शक्ति नाथ झा, प्रो जीतेन्द्र झा, मनोज कुमार, रामचंद्र सिंह, मो मुर्तज़ा, रामसागर पांडेय, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है