कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड क्षेत्र में राजस्व महाअभियान के तहत सात हजार पांच सौ से अधिक जमाबंदी प्रपत्र वितरण किया गया है. रैयतों से आवेदन प्राप्त करने के लिए लगाएं गये शिविर में पहले दिन दीनापट्टी और बैलोखड़ा में लगभग 70 आवेदन प्राप्त हुए, वहीं दूसरे दिन गुरुवार को ठाड़ी भवानीपुर, नगर पंचायत पिपरा में शिविर का आयोजन किया गया. सीओ उमा कुमारी ने बताया राजस्व महाअभियान के तहत रैयतों के बीच जमाबंदी प्रपत्र वितरण के साथ साथ शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जमीन संबंधी विवादों एवं त्रुटि के निपटारे के लिए रैयत अपने अपने कागजात समेत साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने कहा राज्य सरकार के पहल पर आयोजित शिविर ग्रामीणों के लिए बेहतर है. इसका उद्देश्य है कि प्रत्येक रैयत को अपने जमीन से संबंधित कागजात पहले ही उपलब्ध करा दिया जाए. जिसके बाद उनके द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर जमीन संबंधी पारिवारिक या कानूनी उलझनों से मुक्ति मिलेगी. सीओ ने बताया पहले दिन आयोजित शिविर में कम आवेदन प्राप्त हुए. इसके पीछे का कारण है लोगों को आवेदन फार्म भरने में परेशानी हो रही है. माइक्रो प्लान में जहां का जो शिड्यूल्ड जारी किया गया है. वहां राजस्व कर्मी और सहायक कर्मी तैनात किया गया है. इसकी मॉनिटरिंग प्रखंड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

