सुपौल. कांग्रेस मिन्नत रहमानी द्वारा सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संवाद कार्यक्रम आयोजित कर माई बहिन मान योजना की जानकारी दी जा रही है. इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी जा रही है, साथ ही मौके पर ही फॉर्म भरवाकर उनका निबंधन भी किया जा रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिन्नत रहमानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने एजेंडे में महागठबंधन की नीतियों को प्राथमिकता दी है. उन्होंने बताया कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो राज्य की प्रत्येक महिला के बैंक खाते में प्रतिमाह 2500 की राशि सीधे भेजी जाएगी. उन्होंने कहा, यह वादा कोई नया नहीं है. 2008 में दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार ने, कर्नाटक में वर्तमान कांग्रेस सरकार ने और झारखंड में महागठबंधन की सरकार ने इसी प्रकार की योजनाएं लागू की हैं. बिहार में भी यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मददगार सिद्ध होगी. रहमानी ने कोसी क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए कहा कि माय बहन मान योजना इस क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से गरीब, शोषित और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध रही है. कहा कि आज देशभर में जितनी भी प्रभावशाली जनकल्याणकारी योजनाएं लागू हैं जैसे इंदिरा आवास योजना, वृद्धा पेंशन, खाद्य सुरक्षा योजना, जन वितरण प्रणाली और नरेगा जैसी योजनाएं वे कांग्रेस की देन हैं और इसका लाभ जनता को लगातार मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

