रतनपुर. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के युवा नेता दीपक प्रकाश को मंत्री बनाए जाने पर रालोमो नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है. रालोमो के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार एवं पप्पू कुशवाहा ने कहा कि यह निर्णय पूरे संगठन के लिए सम्मान और उत्साह का विषय है. उन्होंने कहा कि दीपक प्रकाश को नीतीश कुमार के कैबिनेट में पंचायती राज विभाग के मंत्री बनाए जाने पर एनडीए सहित पूरे बिहार के युवाओं में खुशी की लहर है. वे युवाओं के उम्मीदों को साकार कर बिहार के चहुमुंखी विकास में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. मौके पर मनोज कुमार मेहता, जयप्रकाश मेहता, रत्नेश कुमार, दिनेश मेहता, विवेक शर्मा, प्रदीप कुमार, नितेश कुमार मेहता, उमेश मेहता, सुभाष कुमार, दीपेश पासवान, धमेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

