राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के डुमरी पंचायत में पंचायत समिति मद की योजना में मास्टर रॉल नहीं निकालने को लेकर पंचायत समिति सदस्य मो अब्बास ने डीडीसी सुपौल को आवेदन देकर मामले में कार्यवाही का मांग की है. डीडीसी को दिए आवेदन में पंसस मो अब्बास ने बताया है कि विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में डुमरी पंचायत में वर्तमान कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा कुल 05 योजना में प्रासाशनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी. जिसमें एक योजना पूर्ण कर लिया गया है. शेष योजना में प्राक्कलन के विरुद्ध आधिक राशि व्यय हुई है. चल रहे पांचों योजनाओं में स्थानीय शिकायतकर्ता प्रकाश कुमार चौधरी के द्वारा सीपी ग्राम पोर्टल पर आवेदन दिया गया था. उक्त आवेदन के आलोक में जांचोपरांत कार्यवाही समाप्त कर दी गई. जिसके बाद योजना का मास्टर रॉल निकालने हेतु उनके द्वारा कई बार वर्तमान कार्यक्रम पदाधिकारी को दूरभाष एवं मौखिक रूप से आग्रह किया गया. लेकिन उन सभी योजनाओं में मस्टर रॉल नहीं निकाला गया और टाल-मटोल किया जाता रहा. योजना के अभिकर्ता पंचायत रोजगार सेवक सनमोल कुमार ठाकुर द्वारा भी कार्यक्रम पदाधिकारी को मास्टर रॉल निकालने हेतु आवेदन दिया गया. बावजूद पीओ द्वारा कोई पहल नहीं किया गया. बताया है कि राज्य से जिला को जो लेवर बजट का लक्ष्य दिया जाता है, उसके विरूद्ध जिला जो प्रखंड को श्रमदिवस सृजित हेतु लक्ष्य देते है, उसके विपरित प्रखंड राघोपुर का मानव दिवस सृजन आधी भी सृजित नहीं की गई है. पंसस ने डीडीसी से आग्रह किया है कि उक्त मामले में संबंधित पदाधिकारी को निदेशित करने की कृपा की जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा मानव सृजित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

