Robin Uthappa Hails Jasprit Bumrah: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक बार फिर टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद हथियार साबित हुए. जब मुकाबला हाथ से निकलता दिख रहा था तब बुमराह की एक गेंद ने पूरा मैच पलट दिया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और कहा कि बुमराह मुश्किल वक्त में टीम के लिए बैंक की तरह हैं. इस मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की फिरकी और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की ऑलराउंड भूमिका ने भी भारत की सीरीज जीत की कहानी लिखी.
बुमराह जब दबाव में बने सबसे बड़े हथियार
पांचवें टी20 में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी मजबूत दिख रही थी. 10 ओवर के बाद स्कोर तेजी से बढ़ रहा था और क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock) क्रीज पर जमे हुए थे. ऐसे समय में जसप्रीत बुमराह ने अपनी क्लास दिखाई. उन्होंने डि कॉक को कॉट एंड बोल्ड कर भारत को बड़ी राहत दिलाई. यही वह पल था जब मैच का रुख बदला. रॉबिन उथप्पा ने कहा कि जब हालात बिगड़ते हैं तब बुमराह पर सबसे ज्यादा भरोसा किया जा सकता है. उनकी लाइन लेंथ और मानसिक मजबूती उन्हें खास बनाती है.
वरुण चक्रवर्ती की फिरकी ने तोड़ी कमर
बुमराह के बाद वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. उन्होंने कप्तान एडन मार्करम और डोनोवन फरेरा को एक ही ओवर में आउट कर दिया. उथप्पा ने वरुण की तारीफ करते हुए कहा कि वह पहले सही लेंथ पर गेंद डालते हैं और फिर बल्लेबाज की कमजोरी पर हमला करते हैं. वरुण की यही समझ उन्हें खतरनाक बनाती है. इस सीरीज में उनका आत्मविश्वास और वापसी करने की क्षमता साफ नजर आई.
उथप्पा और स्टेन की बड़ी राय
रॉबिन उथप्पा के साथ-साथ डेल स्टेन ने भी बुमराह और वरुण की भूमिका पर खुलकर बात की. स्टेन ने कहा कि साउथ अफ्रीका ने बुमराह के खिलाफ सुरक्षित खेल दिखाया जो गलत साबित हुआ. उनका मानना है कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय ऐसे गेंदबाजों पर दबाव बनाना जरूरी होता है. बुमराह अगर बिना नुकसान के चार ओवर निकाल लें तो वह बाकी गेंदबाजों के लिए मौके तैयार कर देते हैं. यही इस मैच में भी देखने को मिला.
भारत की बल्लेबाजी ने रखी मजबूत नींव
इससे पहले भारत ने बल्लेबाजी करते हुए शानदार स्कोर खड़ा किया. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पावरप्ले में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया. इसके बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और रन गति बनाए रखी. तिलक की पारी में संयम और आक्रामकता का सही संतुलन दिखा. हार्दिक ने अंत में बड़े शॉट लगाकर भारत को 231 रन तक पहुंचाया.
सीरीज में बुमराह और वरुण का असर
पूरी सीरीज पर नजर डालें तो बुमराह और वरुण का प्रभाव साफ दिखता है. बुमराह ने कम मैच खेलते हुए भी अहम विकेट निकाले और रन रोकने में सफलता पाई. वहीं वरुण चक्रवर्ती ने लगातार विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज उन्हें ठीक से पढ़ नहीं पाए. यही कारण रहा कि भारत ने 3-1 से सीरीज अपने नाम की. यह जीत आने वाले मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है.
ये भी पढ़ें-
कुछ अलग स्किल्स हैं… तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को लेकर दिया बड़ा बयान
मैं भी सिस्टम में रह चुका हूं… गंभीर और सूर्यकुमार को लेकर ये क्या बोल गए संजू सैमसन, देखें Video
Video: अहमदाबाद में हार्दिक के छक्के से घायल हुआ कैमरामैन, मैच के बाद दिखा कुछ खास नजारा

