20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठंड ने दी दस्तक, ऊनी कपड़ों से गर्म हुआ बाजार

ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए डिजाइशन के गर्म कपड़े भी उपलब्ध

– फुटपाथ से लेकर मॉल और ब्रांडेड शोरूम तक ग्राहकों की बढ़ गई है आवाजाही – ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए डिजाइशन के गर्म कपड़े भी उपलब्ध – विंटर चिटर की डिमांड अधिक, खूब खरीदारी कर रहे ग्राहक सुपौल. जिले में अब गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. दिन में हल्की धूप और शाम ढलते ही बढ़ती ठंड के बीच लोगों ने गर्म कपड़ों की खरीदारी शुरू कर दी है. इसके साथ ही शहर के बाजार में सर्दी का रंग दिखने लगा है. फुटपाथ से लेकर मॉल और ब्रांडेड शोरूम तक ग्राहकों की आवाजाही बढ़ गई है. व्यापारियों के अनुसार सीजन में गर्म कपड़ों का बाजार 100 से 150 करोड़ रुपये तक का आंकड़ा छू सकता है. बाजार नए फैशन के गर्म कपड़ों से भर गए हैं. दुकानों में स्वेटर, जैकेट और शॉल की विस्तृत शृंखला उपलब्ध है. इस साल ट्रेडी कपड़ों की मांग ज्यादा है. दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए डिजाइशन पेश किए हैं. कीमतें भी अलग-अलग है, जिससे हर बजट के लोग खरीदारी कर सकते हैं. उधर, शहर में उलेन गारमेंट्स की मांग अचानक बढ़ गई है. खासकर विंटर चिटर की डिमांड पिछले सप्ताह की तुलना में काफी अधिक देखी जा रही है. दुकानदारों के अनुसार तापमान गिरते ही ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है और लोग पहले से ही सर्दी की तैयारी में जुट गए हैं. इसी को देखते हुए बाजार में स्वेटर, जैकेट और कंबलों की नई खेप पहुंच चुकी है, जिससे डिजाइन और क्वालिटी के अधिक विकल्प इस बार ग्राहकों को मिल रहे हैं. फुटपाथों पर सजने लगी दुकानें फुटपाथ पर सजने वाली अस्थायी दुकानों में भी काफी चहल-पहल नजर आ रही है. ये दुकानें आमतौर पर हर साल ठंड के मौसम में सजती हैं और कम कीमत पर ऊनी कपड़े उपलब्ध कराने के कारण बड़ी संख्या में लोग यहां खरीदारी करने पहुंचते हैं. दुकानदार बताते हैं कि इस बार सर्दी थोड़ी देरी से शुरू हुई है, लेकिन जैसे-जैसे तापमान गिर रहा है, ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हो रही है. स्थानीय ग्राहक ही नहीं, आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी लोग यहां खरीदारी के लिए आ रहे हैं. ग्राहकों को आकर्षित करने लगा ऑफर दूसरी ओर शहर के मॉल और स्थापित मार्केट में ब्रांडेड विंटर कलेक्शन की भरमार है. बड़े शोरूमों में नए डिजाइन, मॉडर्न फैब्रिक और आकर्षक ऑफर ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं. मॉल संचालकों का कहना है कि इस साल वे लोग पहले से ज्यादा तैयार हैं और अलग-अलग आयु वर्ग को ध्यान में रखकर विविध उत्पाद उपलब्ध कराए गए हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए आरामदायक और स्टाइलिश विकल्प मार्केट में मौजूद हैं. ग्राहकों का कहना है कि इस साल ना सिर्फ क्वालिटी में सुधार देखने को मिल रहा है, बल्कि स्थानीय बाजारों में कीमतें भी अपेक्षाकृत संतुलित हैं. हालांकि ब्रांडेड दुकानों में दाम थोड़े अधिक हैं, लेकिन फुटपाथ और छोटे दुकानदार कम कीमत में अच्छी वैरायटी उपलब्ध करा रहे हैं. बिक्री बढ़ने की है उम्मीद विक्रेताओं की मानें तो अगर ठंड इसी तरह बढ़ती रही तो आने वाले दिनों में बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है. कई दुकानदारों ने अतिरिक्त स्टॉक मंगाने की तैयारी भी शुरू कर दी है. उनका कहना है कि दिसंबर और जनवरी के पहले सप्ताह तक बाजार में अच्छी-खासी भीड़ बनी रहने की संभावना है. कुल मिलाकर सुपौल में सर्दी की दस्तक के साथ ही ऊनी बाजार पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. चाहे फुटपाथ की दुकानें हों या बड़े मॉल हर जगह विंटर कलेक्शन की तैयारी पूरी है. ग्राहक भी अब गर्म कपड़ों की खरीदारी में जुट गए हैं और आने वाले दिनों में बाजार की रौनक और बढ़ने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel