जलवायु परिवर्तन: प्रभाव, कारण एवं नियंत्रण विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र स्थित मेला ग्राउंड के अनुपलाल यादव महाविद्यालय में बुधवार को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के तत्वावधान में जलवायु परिवर्तन : प्रभाव, कारण व नियंत्रण विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव ने की, जबकि मंच संचालन का दायित्व सहायक प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ने निभाया. सेमिनार का उद्घाटन बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति प्रो डॉ विमलेंदु शेखर झा, विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो अशोक कुमार सिंह, शासी निकाय के सचिव कपलेश्वर यादव, सदस्य जितेंद्र कुमार अरविंद, सेवानिवृत्त एचओडी प्रो जयकृष्ण कुमार एवं सहायक प्राचार्य अशोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा स्वागत गान से हुई. इसके बाद महाविद्यालय प्रशासन की ओर से अतिथियों को शॉल, माला, बुके, बैग एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. कुलपति प्रो डॉ विमलेंदु शेखर झा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन आज विश्व की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है, जो न केवल पर्यावरण बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, एवं खाद्य सुरक्षा को भी गहरे स्तर पर प्रभावित कर रहा है. उन्होंने बताया कि वनों की अंधाधुंध कटाई, औद्योगिकीकरण एवं अनियंत्रित विकास कार्यों के चलते ग्लोबल वॉर्मिंग, समुद्र स्तर में वृद्धि, ग्लेशियरों का पिघलना, तथा तीव्र गर्मी की लहरें जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है. उन्होंने कार्बन डाइऑक्साइड एवं मीथेन जैसी ग्रीनहाउस गैसों के अत्यधिक उत्सर्जन को इसके प्रमुख कारणों में गिनाते हुए जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से मानव के साथ-साथ जीव-जंतु और वनस्पतियों को हो रहे नुकसान की विस्तार से चर्चा की. कुलपति ने इस चुनौती से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करने, पौधरोपण को बढ़ावा देने और विकास कार्यों में पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देने की जरूरत बताई. सेमिनार को केएनडी कॉलेज राघोपुर के प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार यादव, बीएनएमयू इंचार्ज आशुतोष कुमार, एसबीपी जनजातीय कॉलेज गोड्डा (झारखंड) की प्रो वर्षा जोशी, डॉ हेमंत कुमार, प्रो. सुरेंद्र कुमार, डॉ सुदित नारायण यादव, प्रो विद्यानंद यादव, प्रो बालकिशोर कुमार, प्रो महेश सर्राफ समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्राएं और एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है