20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीडीएस दुकानों का बीएसओ ने किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने आवंटन में सुधार करने की मांग बीएसओ से की है

कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड क्षेत्र के निर्मली, कटैया और पथरा उत्तर पंचायत में संचालित सरकारी पीडीएस दुकानों का शनिवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरविन्द कुमार ने निरीक्षण कर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान पॉश मशीन, स्टाॅक पंजी का निरीक्षण कर खाद्यान्न वितरण का आनलाइन मिलान किया. बीएसओ ने निरीक्षण के दौरान सूचना बोर्ड एवं सूचना प्रर्दशन पट, शिकायत पंजी का भी अवलोकन किया. पंचायत के दर्जनों राशन कार्ड लाभुकों से जनवितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा दी जाने वाली खाद्यान्न की आपूर्ति के संबंध में जानकारी लिया. ग्राहकों ने पूछताछ में डीलरों द्वारा सही मात्रा में अनाज देने की बात कही. कहा कि अन्त्योदय लाभुकों को 07 किलो गेहूं और 28 किलो चावल तथा पीएचएच राशन कार्ड लाभुकों को प्रति यूनिट 01 किलो गेहूं एवं 04 किलो चावल के दर से दिया जा रहा है. एमो अरविंद कुमार ने डीलरों को निर्देश दिया कि माह नवम्बर का खाद्यान्न वितरण स समय और पूरी पारदर्शी से हो किसी भी लाभुकों को राशन लेने में परेशानी नहीं हो. इसलिए सभी विक्रेता समय से दुकान पर रहे निरीक्षण के दौरान दुकान बंद रखने वाले विक्रेता के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर आरोपी विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई तय है. जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने आवंटन में सुधार करने की मांग बीएसओ से की है. डीलरों का कहना है कि समान रूप से पंचायत में आवंटन नहीं होने से वितरण में परेशानी होती है. इसलिए जल्द से जल्द सभी विक्रेताओं को सामान रूप से खाद्यान्न का आवंटन किया जाएं. कहा कि एक पंचायत में चार से पांच डीलर है. सबको अलग-अलग आवंटन है. इससे कम आवंटन वाले विक्रेता को परेशानी होती है. इसे दूर करने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel