10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तवीरों ने किया 40 यूनिट रक्तदान

कोसी रक्तवीर सेवा संगठन के बैनर तले किया गया आयोजन

– कोसी रक्तवीर सेवा संगठन के बैनर तले किया गया आयोजन राघोपुर. समाजसेवा और मानव कल्याण की दिशा में सक्रिय संस्था कोशी रक्तवीर सेवा संगठन, सिमराही के बैनर तले गुरुवार को रेफरल अस्पताल राघोपुर परिसर में भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, स्वास्थ्यकर्मियों और समाजसेवियों ने भाग लेकर रक्तदान किया. इस अवसर पर कुल 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष नवीन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपनारायण राम, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बैद्यनाथ भगत, समाजसेवी महेंद्र गुप्ता, बिन्दा गुप्ता एवं ब्लड बैंक सुपौल के मेडिकल पदाधिकारी डॉ आदर्श राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. डॉ आदर्श राज ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदाताओं को बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के सहयोग से रक्तदान कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी वैधता 06 माह होगी. इस अवधि में कार्डधारक या उनके परिजन को आवश्यकता पड़ने पर ब्लड बैंक से निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुपौल जिले में वर्तमान में लगभग 70 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे हैं, जिन्हें हर माह रक्त की आवश्यकता होती है. रक्तदान शिविरों से एकत्र रक्त इन बच्चों के जीवन रक्षक उपचार में सहायक सिद्ध होगा. उन्होंने यह भी कहा कि एक यूनिट रक्त किसी थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे की जीवन आयु को लगभग एक माह तक बढ़ा देता है. इसी तरह प्रसव के समय गर्भवती महिलाओं और आपातकालीन स्थिति वाले मरीजों के लिए रक्तदान अमूल्य योगदान साबित होता है. शिविर में ब्लड बैंक सुपौल से किरण मिश्रा, ठाकुर चंदन, स्तुति प्रिया, दीपशिखा, राजा कुमार और श्यामसुंदर कुमार की टीम ने सक्रिय योगदान दिया. वहीं, रेफरल अस्पताल राघोपुर से बीएचएम नोमान अहमद, एएनएम रानी कुमारी एवं मोनिका कुमारी ने सहयोग प्रदान किया. शिविर की सफलता में संगठन के अध्यक्ष गुड्डू कुमार, सचिव मो अरमान, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, अमर कुमार, मयंक गुप्ता, कन्हैया दास, बबलू गुप्ता, गणेश शर्मा, मो. अकबर अली और प्रमोद गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel