– कर्मियों ने बुके देकर किया अभिनंदन छातापुर. प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी देश कुमार को छातापुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार मिला है. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बीईओ का प्रभार मिलने के बाद देश कुमार शुक्रवार को बीआरसी पहुंचे और अपना योगदान दिया. योगदान लेने के बाद बीआरसी कर्मियों ने बुके देकर उनका अभिनंदन किया. इस मौके पर प्रभारी बीईओ देश कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार वे अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे. उपस्थित सभी बीआरपी से विभागीय निर्देश के अनुरूप शिक्षा व्यवस्था को संचालित रखने को कहा गया है. निर्धारित समय सुबह नौ बजे बीआरसी खोलने व कार्यालय स्तर के कामकाज को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. बताया कि उनके द्वारा नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा. मालूम हो कि तत्कालीन बीईओ प्रभा कुमारी के स्थानांतरण के बाद से त्रिवेणीगंज बीईओ नागेंद्र चौधरी छातापुर के भी प्रभार में थे. त्रिवेणीगंज बीईओ भी सेवानिवृत्त होने वाले हैं. लिहाजा बीपीआरओ बीईओ के अतिरिक्त प्रभार में रहकर प्रखंड क्षेत्र में विद्यालय संचालन की कमान संभालेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

