10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का भव्य समापन, खिलाड़ी हुए सम्मानित

इन खेलों के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपनी खेल क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया

त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आरकेवीए प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ. प्रतियोगिता की शुरुआत सोमवार को दीप प्रज्वलन के साथ की गई थी. इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, फुटबॉल, वालीबॉल और साइक्लिंग रेस जैसे खेलों का आयोजन किया गया. इन खेलों के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपनी खेल क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मुख्य अतिथि एवं जिला मशाल के संभाग प्रभारी ओम प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा, इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करना है, जिससे वे भविष्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें. विजेताओं को किया गया सम्मानित समापन समारोह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेन्द्र चौधरी द्वारा विजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व जैसे गुणों को भी विकसित करता है. समारोह में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से चयनित शारीरिक शिक्षक, प्रधानाध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय खेल प्रेमी उपस्थित रहे. इस अवसर पर अरुण कुमार रंजन, बीरेंद्र कुमार, नुनुलाल पंडित, संजीव कुमार, नीरज निकुंज वर्मा, सुशील कुमार, विनोद कुमार, घनश्याम केसरी, अंकित त्रिपाठी और अर्जुन कुमार आजाद सहित अनेक गणमान्य शिक्षक व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel