निर्वाचन संबंधी कार्य ससमय निष्पादित करने का दिया गया निर्देश छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में बीएलओ को प्रशिक्षण के लिए आयोजित तीन दिवसीय शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ. इस मौके पर बीडीओ डा राकेश गुप्ता, मुख्य प्रशिक्षक कुमोद राजन, जमील अख्तर, गुणानंद सिंह व फैज अकरम के अलावे सभी बीएलओ मौजूद थे. शिविर में बीडीओ ने बीएलओ से प्रपत्र छह, सात एवं आठ का ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया. वहीं ईपीक अपडेट तथा ऑनलाइन डिस्पोजल को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी गई. बीडीओ ने बताया कि मतदाता सूची के स्वच्छ व त्रुटिरहित निर्माण तथा छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोडने, मृत, स्थानांतरित तथा अनुपस्थित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने को लेकर प्रशिक्षित किया गया है. 18 से 19 आयु वर्ग के महिला व पुरुष नये एवं छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने व मतदाता सूची में लिंगानुपात का मानक बना रहे. इसकी जानकारी दी गई है. बताया कि मतदाता सूची के निर्माण में सभी मानकों को शत-प्रतिशत पूरा किया जाना है. जिलाधिकारी के आदेश पर भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार सभी 195 बीएलओ को तीन समूह में बांटकर प्रशिक्षित किया गया है. उन्होंने सभी बीएलओ से प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभव को अपने कर्तव्य में शामिल करने तथा निर्वाचन कार्य को सफलता पूर्वक निष्पादन करने का अनुरोध किया. कहा कि निर्वाचन एवं मतदाता सूची से संबंधित कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता अक्षम्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

