सुपौल. भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष नलिन जायसवाल के नेतृत्व में स्थानीय स्टेशन चौक पर पाकिस्तान परस्त देशद्रोही नरेश टिकैट का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के समय कार्यकर्ताओं द्वारा गगन भेदी नारे लगाए गए. कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने कहा देश कि जनता पूरी तरह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ है. जब राष्ट्र की बात आती है तो जाति, धर्म, क्षेत्रवाद आदि से ऊपर उठकर सोचना और करना चाहिए. नरेश टिकैत किस मुंह से पाकिस्तान को पानी देने का वकालत करता है. वह देश के विरुद्ध बयान देकर स्पष्ट हो जाता है. वह देशद्रोही है. ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेजा जाए. कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शिवधर साह, जिला महामंत्री सुनील कुमार मंडल, जिला मंत्री सरोज देवी, अमरनाथ ठाकुर, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सतीष कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष रंजू झा, पूर्व जिला महामंत्री सुरेश कुमार सुमन, जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र पाठक, महिला मोर्चा के जिला महामंत्री शक्ति कुमारी सारिका, पूर्व मंडल अध्यक्ष महामाया चौधरी, डॉ शमशाद आलम, मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर मंडल, रामदेव मंडल, मिथिलेश झा, बैद्यनाथ चौधरी, विद्याकांत मिश्र, रंजीत कामत, रुबी जायसवाल, लक्ष्मण चौधरी, योगेन्द्र चौधरी, मोहन जायसवाल सहित दर्जनों किसान मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

