18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस चेकपोस्ट पर रखे ड्राम से टकरायी बाइक, युवक की मौत

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

– सातनपट्टी पंचायत के नरपतपट्टी में पूर्वी कोसी तटबंध के 18 किमी के पास शनिवार शाम की घटना – घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक सड़क जाम कर किया प्रदर्शन – मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की कर रहे थे मांग, पुलिस के आश्वासन पर हटा जाम रतनपुर. सातनपट्टी पंचायत के नरपतपट्टी में पूर्वी कोसी तटबंध के 18 किमी के पास शनिवार देर शाम रतनपुर पुलिस द्वारा लगाए गए चेकपोस्ट के बैरियर के पास रखे ड्राम से बाइक सवार टकरा गया. हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम कर दिया. बताया जाता है कि सातनपट्टी पंचायत के लालमनपट्टी वार्ड 4 निवासी सुभाष सरदार का पुत्र विशाल कुमार (18) अपने दोस्त के साथ बाइक से भपटियाही थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में कार्तिका कुंवर मेला देखने गया था. देर शाम दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान सातनपट्टी पंचायत के नरपतपट्टी में पूर्वी कोसी तटबंध के 18 किमी के पास पुलिस द्वारा लगाए गए चेकपोस्ट ड्रामनुमा बैरियर से बाइक चालक टकरा गया. हादसे में विशाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवक को राघोपुर रेफरल अस्पताल भेजवाया. जहां डॉक्टर ने विशाल को मृत घोषित कर दिया. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्वी कोसी तटबंध पर सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाया. इसके बाद आवागमन बहाल हुआ. उधर, युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. उधर, थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. पुलिस द्वारा चेकपोस्ट बनाया गया था, जहां निरंतर पुलिस द्वारा जांच की जाती थी. परिजन द्वारा अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel