21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार वाहनों ने ली दो जिंदगी, 20-30 मीटर तक घसीटता गया मासूम

Bihar News: सुपौल और बेगूसराय में तेज रफ्तार वाहनों ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली. दोनों हादसों में एक बच्चा और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए. 

Bihar News: राज्य में दो अलग-अलग जगहों पर तेज रफ्तार वाहनों ने दो मासूमों की जान ले ली. पहला मामला सुपौल जिले के वीरपुर-बसमतिया रोड का है, जहां बारात जा रही स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े 5 साल के बच्चे को कुचल दिया. वहीं दूसरा मामला बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र का है, जहां एक बोलेरो की चपेट में आकर 8 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. 

मासूम को स्कॉर्पियो ने रौंदा

सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत बनैलीपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 6 के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े सुंदरतम कुमार (5) को कुचल दिया.  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि बच्चा करीब 20-30 मीटर तक घसीटता चला गया.  बच्चे को आनन-फानन में वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

सिर और शरीर में गहरी चोट से मौत

डॉक्टर के मुताबिक, सिर और शरीर पर गहरी चोट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कॉर्पियो की पहचान की जा रही है. मृतक के पिता सिकंदर पासवान आंध्र प्रदेश में मजदूरी करते हैं.

बोलेरो की चपेट में आई बच्ची

बेगूसराय जिले के गंगराहो गांव में  संजय सहनी अपनी दो बेटियों के साथ पैदल घर लौट रहे थे, तभी बेगूसराय की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी.  इस हादसे में 8 साल की अन्नू कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटी बेटी राधिका (6) और पिता संजय घायल हो गए. घटना बखरी थाना क्षेत्र की है. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

ग्रामीणों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक सूर्यकांत पासवान और पुलिस मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर दो घंटे बाद जाम खुलवाया.  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो और ट्रक दोनों तेज रफ्तार में थे.  आमने-सामने की टक्कर से बचने की कोशिश में बोलेरो बेकाबू होकर पैदल चल रहे परिवार को कुचलते हुए निकल गई.  हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया. 

(मानसी सिंह की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: पुराने वाहनों की खरीद-बिक्री करने वाले सावधान! अगर लापरवाही बरती तो…

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel