Bihar Crime: नेपाल सीमा से सटे सुपौल जिले में गांजा तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, फिर भी तस्करों के हौसले बुलंद हैं. अपराध नियंत्रण और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए भपटियाही थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चिकनी गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 213 किलोग्राम गांजा और 57.6 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद भी आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. हालांकि, बिहार पुलिस लगातार शराब धंधंबाजों के खिलाफ अभियान चलाती है. इसी क्रम में सुपौल पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.
पुलिस कर रही तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
पुलिस ने तस्करों के पास से बरामद मादक पदार्थों को जब्त कर लिया है. साथ ही भपटियाही थाने में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ जारी है. पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि इस तस्करी नेटवर्क में शामिल अन्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके. पुलिस ने बताया कि गांजा और शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है और अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है.
नेपाल बॉर्डर से बढ़ रही तस्करी
जिले का सरायगढ़ क्षेत्र नेपाल सीमा से सटा होने के कारण यहां गांजा और शराब की तस्करी का धंधा काफी फल-फूल रहा है. नेपाल से गांजे की अवैध खेप बिहार और देश के अन्य हिस्सों में तस्करी की जाती है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस लगातार इस पर नकेल कसने के प्रयास कर रही है. जिले में अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था बनाए रखने और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने स्पष्ट किया है कि तस्करी में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.