New Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई है. इनमें हाजीपुर के तिसीऔता थाना क्षेत्र के डभैछ गांव के रहने वाले संदीप पासवान का 13 साल का बेटा नीरज कुमार भी शामिल है. मृतक किशोर अपने चाचा चाची के साथ पढ़ाई करने तीन महीने पहले दिल्ली गया था. यहां से वह घर लौटने के लिए दिल्ली स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए आया था. यहां भगदड़ में नीरज की मौत हो गई.
चाचा-चाची के पास नहीं है कोई संतान
मृतक किशोर के चाचा इंद्रजीत पासवान निसंतान हैं. उनका अपना कोई बेटा नहीं रहने के कारण उन्होंने अपने भतीजे को पढ़ा लिखा कर बड़ा आदमी बनाने का सपना संजोया था और उसी सपने के साथ उसे तीन महीने पहले दिल्ली लेकर गए थे. शनिवार को घर लौटने के लिए स्टेशन आए थे. स्टेशन पर आने के बाद किशोर ने परिजनों को फोन कर रास्ते में ही कुंभ नहा कर घर लौटने की जानकारी दी थी.
सभी एक ही गांव के रहने वाले
हादसे में मृतक के चाचा-चाची के समेत पांच घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि भगदड़ में मृतक के चाचा इंद्रजीत पासवान के अलावा मालती देवी, दिनेश पासवान, सुजीत पासवान, रेखा देवी, अनरजीत पासवान घायल हो गए. सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं. इधर, हाजीपुर जंक्शन पर रेलवे प्रसाशन अलर्ट मोड पर आ गई है.
2-2 लाख मुआवजे का ऐलान
बता दें, भारतीय रेलवे ने इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. हादसे में बिहार के 9 लोगों की जान चली गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची इस भगदड़ में लोगों की मृत्यु पर मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान और घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है.
ALSO READ: दिल्ली स्टेशन भगदड़: नाना-नानी के साथ लौट रही थी बिहार, भीड़ ने रौंदा तो छूट गए नातिन के प्राण
कैफ अहमद की रिपोर्ट