निर्मली. विशेष पहचान पत्र से संबंधित दस्तावेजों की अपलोडिंग में धीमी प्रगति को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय ने सोमवार को विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की, जिनकी प्रगति अपेक्षा से कम पायी गयी. बीडीओ ने बीएलओ को दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया का विस्तृत मार्गदर्शन दिया और कार्य में तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए. उन्होंने स्पष्ट किया कि एसआइआर से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्य को समय पर और सटीक रूप से पूरा करना अत्यंत आवश्यक है. बीडीओ रचना भारतीय ने उम्मीद जताई कि सभी बीएलओ निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना कार्य पूरा करेंगे, ताकि योजना का लाभ समय पर संबंधित लोगों तक पहुंच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

