20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं बीडीओ व बीपीआरओ

टक्कर इतनी भीषण थी कि सरकारी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया

निर्मली. मरौना बीडीओ रचना भारतीय और बीपीआरओ कुमार गौरव बुधवार को सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. यह दुर्घटना उस समय घटी जब दोनों अधिकारी लोक शिकायत निवारण से संबंधित कार्य निपटाने मरौना उत्तर पंचायत जा रहे थे. मधुबनी जिले के बसुआरी चौक के पास निर्मली-घोघरडीहा लिंक रोड पर अचानक मिट्टी ढो रही एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बीडीओ के सरकारी वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि सरकारी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि राहत की बात यह रही कि वाहन में सवार बीडीओ रचना भारतीय, बीपीआरओ कुमार गौरव और चालक सुरक्षित बच गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मधुबनी जिले के घोघरडीहा थाना, सुपौल नदी थाना व हाईवे गश्ती दल की टीम मौके पर पहुंची. मरौना प्रखंड कार्यालय से भी अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने दुर्घटना करने वाले मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मिनी ट्रक निर्माण स्थल से तेज रफ्तार में मिट्टी लादकर गलत दिशा से आ रहा था, जिससे यह टक्कर हुई. स्थानीय लोगों के अनुसार निर्मली-घोघरडीहा लिंक रोड की स्थिति अत्यंत खराब है. सड़क पर कालीकरण में जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं, जिससे वाहनों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. खासकर अंबेडकर चौक से बिजली पावर हाउस तक तथा वहां से बेलही चौक तक सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है, लेकिन सड़क के मेंटेनेंस का कार्य नहीं किया जा रहा है. बीडीओ रचना भारतीय ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब मिट्टी से लदा टीपर तेज रफ्तार में सामने से आकर टक्कर मार गया. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में सभी अधिकारी-कर्मी सुरक्षित हैं और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel