23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सशस्त्र सीमा बल का मनाया गया 62वां स्थापना दिवस

इस अवसर पर उप महानिरीक्षक संजय कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे

सुपौल. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का 62वां स्थापना दिवस आज रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी), सुपौल में उत्साह, गरिमा एवं अनुशासन के साथ मनाया गया. इस अवसर पर उप महानिरीक्षक संजय कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल द्वारा 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिए गए संदेश के वाचन से हुई. संदेश में बल की गौरवशाली परंपराओं, शहीदों के बलिदान तथा राष्ट्र की सीमा सुरक्षा में एसएसबी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया. स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संदीक्षा सदस्यों, बच्चों व आरटीसी के कार्मिकों एवं प्रशिक्षुओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन गतिविधियों में सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे अनुशासन, टीम भावना एवं रचनात्मकता को प्रोत्साहन मिला. मुख्य अतिथि संजय कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में सशस्त्र सीमा बल के जवानों की कर्तव्यनिष्ठा, साहस एवं जनसेवा भावना की सराहना की. उन्होंने प्रशिक्षण के महत्व पर बल देते हुए सभी अधिकारियों, कार्मिकों एवं प्रशिक्षुओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. उल्लेखनीय है कि सशस्त्र सीमा बल भारत-नेपाल एवं भारत-भूटान अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ एवं अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में आंतरिक सुरक्षा, नक्सल-रोधी अभियानों व विशेष कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहा है. बल राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को सुदृढ़ करने में निरंतर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel