रतनपुर. रतनपुर थाना परिसर में रविवार को होली पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. इस दौरान बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने शांतिपूर्ण वातावरण व भाईचारा तरीके से पर्व के लिए कई सुझाव दिया. थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने चिह्नित स्थानों पर पुलिस बल तैनाती की बात कही. कहा कि डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगी. साथ ही अश्लील व भोजपुरी गाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगी. पुलिस पदाधिकारियों ने इसके लिए आमलोगों से सहयोग करने की अपील की. हुड़दंग फैलाने वाले लोगों की सूचना पुलिस को देने की लोगो से अपील की. जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने कहा कि शराब का सेवन करने वालों व शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. विशेष रूप से हुड़दंगियों, बाइक रेसर पर नकेल कसने के लिए थानाध्यक्ष से अपील की. इस मौके पर एएसआई जितेंद्र कुमार, रतनपुर उपमुखिया संजय कुमार यादव, आलोक राज समेत जनप्रतिनिधि व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है