– ग्रामीणों ने बीडीओ से की शिकायत, स्थल से हटाए गए घटिया बालू व गिट्टी वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के बलभद्रपुर पंचायत सरकार भवन निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी से लोगों में आक्रोश है. लोगों ने इसकी शिकायत बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा की. इसके बाद बीडीओ ने निर्माण स्थल पर कर्मचारी को भेजकर निर्माण एजेंसी से बात की. लोगों से भी अनियमितता की जानकारी ली गई. इसके बाद कार्य स्थल पर रखे गए गिट्टी और बालू को हटाया गया और भविष्य में ऐसी गलती की पुनरावृति नहीं करने का निर्देश दिया गया. जानकारी अनुसार हाल के दिनो में बसंतपुर प्रखंड के कई पंचायतों में पंचायत सरकार भवन की नींव रखी गई है तो कई पंचायतों में नये पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन भी किया गया है. इसी क्रम में मंगलवार को बलभद्रपुर पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने सवाल उठाये थे. शिकायत मिलने के बाद बुधवार को बीडीओ ने कार्रवाई करते हुए भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का निर्देश दिया. बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि स्थल का निरीक्षण किया गया है और जो भी गलत सामान थे उसे वहां से हटाकर गुणवत्तापूर्ण सामान रखा गया है. निर्माण एजेंसी को हिदायत दी गई है कि दोबारा ऐसी गलती ना करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

