प्रतापगंज. पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार मंगलवार को अंचल प्रशासन द्वारा प्रतापगंज बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए मापी की जायेगी. सीओ आशु रंजन ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार 12 अगस्त को ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर सरकारी जमीन खाली करने का आदेश दिया गया था. नोटिस बाजार में चस्पा कर लोगों को सचेत किया गया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे से गोल चौक से लेकर बाजार होते हुए पेट्रोल पंप तक मापी की जायेगी. इसके बाद अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमित जमीन खाली करने का समय दिया जायेगा. यदि तय समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो अंचल प्रशासन, पुलिस बल की मदद से बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा. सीओ ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और कार्रवाई में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

