सुपौल. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सुपौल द्वारा पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. यह कार्यक्रम गांधी मैदान दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित किया गया. जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर व पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया. कार्यक्रम के दौरान एबीवीपी जिला संयोजक रंजीत झा ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को पाकिस्तान प्रायोजित इस कायरतापूर्ण हमले में हमारे 40 जवान शहीद हुए थे. यह दिन भारत के लिए ””ब्लैक डे”” के रूप में जाना जाता है और हमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि भारत ऐसे आतंकी हमलों के खिलाफ हमेशा मजबूती से खड़ा रहेगा. इस श्रद्धांजलि सभा में एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भवेश झा, बिहार प्रांत के एसएफएस संयोजक शिवजी कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार, ऋषभ झा, मंयक चौधरी, मनीष कुशवाहा, राजेश कुमार मल्लिक, रामविलास, शाहिद, दीपक यादव, संदीप जयसवाल, विराट जयसवाल, सौरभ, कृष्णा, राजेश कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है