24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभाविप ने चलाया सकोरा अभियान, पक्षियों के लिए की अन्न-जल की व्यवस्था

कार्यक्रम की शुरुआत एसएफडी के प्रांत सह संयोजक शिवजी कुमार ने की

सुपौल. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा मंगलवार को भारत सेवक समाज महाविद्यालय परिसर में “सकोरा अभियान ” के अंतर्गत पक्षियों के लिए अन्न और जल की व्यवस्था की गई. गर्मी के इस तीव्र मौसम में पक्षियों को राहत पहुंचाने के लिए चलाए गए इस अभियान के तहत कॉलेज परिसर के विभिन्न स्थानों पर मिट्टी के पात्र (सकोरा) में दाना और पानी रखा गया. कार्यक्रम की शुरुआत एसएफडी के प्रांत सह संयोजक शिवजी कुमार ने की. उन्होंने बताया कि यह अभियान हर वर्ष गर्मियों में चलाया जाता है, ताकि लोगों में पर्यावरण और उसमें मौजूद जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता और सहानुभूति विकसित की जा सके. उन्होंने कहा, हमें पर्यावरण और इसके विभिन्न घटकों के संरक्षण के लिए न केवल सोचने की जरूरत है, बल्कि ठोस कदम भी उठाने होंगे. इस अवसर पर बीएसएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार सिंह ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा एसएफडी के माध्यम से चलाया जा रहा यह अभियान अनुकरणीय है, जो छात्रों में सामाजिक और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व की भावना को प्रबल करता है. एबीवीपी के जिला संयोजक रंजीत झा ने कहा, विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संगठन है, जो केवल छात्रों के हित में ही नहीं, बल्कि समाज के समग्र कल्याण की दिशा में भी निरंतर कार्य करता है. यह अभियान पर्यावरणीय जागरूकता का प्रभावशाली उदाहरण है. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार ने कहा कि एबीवीपी के विभिन्न प्रकल्प समाज के हर वर्ग को सकारात्मक दिशा में जागरूक और प्रेरित करने का कार्य करते हैं. नगर सह मंत्री नीरज कुमार ने कहा, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता केवल अपने लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र की भलाई के लिए चिंतित रहते हैं. कार्यक्रम में सतीश कुमार, आशुतोष कुमार, आशीष कुमार, राहुल कुमार, गोलू कुमार, चंदू कुमार, कुंदन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel