जदिया एनएच 327 ई पर रविवार की रात दर्दनाक हादसे में एक मासूम की जान चली गयी, जबकि उसके परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गयी. यह हादसा जदिया-रानीगंज मुख्य मार्ग पर पाण्डेयपट्टी गांव के समीप हुआ, जब एक बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर से टकरा गयी. जानकारी के अनुसार, जदिया पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी ललित कुमार राम बाइक से अमित राम, पत्नी रेणु देवी और 10 वर्षीय पुत्र आशीष के साथ भरगामा स्थित रिश्तेदार के घर जा रहे थे. रविवार की रात जैसे ही उनकी बाइक पाण्डेयपट्टी गांव के पास पहुंची, सामने खड़ी एक ट्रैक्टर से तेज रफ्तार में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह लहूलुहान हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची जदिया पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आशीष कुमार, पिता वीरेंद्र राम, को मृत घोषित कर दिया. घायल ललित राम, अमित राम और रेणु देवी की हालत भी गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है. इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतक आशीष के परिजनों में कोहराम मच गया है. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. घटना को लेकर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने समय पर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच जारी है. ट्रैक्टर चालक की पहचान और वाहन जब्ती की प्रक्रिया चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है