निर्मली : तेलंगाना पुलिस शनिवार की संध्या निर्मली थाना क्षेत्र में गैंगरेप के एक आरोपित संजय यादव की तलाश में पहुंची. निर्मली थाना पहुंचने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने तेलंगाना पुलिस को हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी. तेलंगाना पुलिस ने डीएसपी श्री कुमार को बताया कि आरोपित संजय यादव निर्मली थाना क्षेत्र के बेला सिंगार मोती पंचायत स्थित लौकहा पलार वार्ड नंबर-10 का निवासी है, जो गत डेढ़ माह पूर्व तेडपपली जिला के सुल्तानाबाग थाना क्षेत्र में गैंग रेप की घटना को अंजाम देकर फरार है.
आरोपित के विरुद्ध सुल्तानाबाग थाना में कांड संख्या- 76/17 दर्ज है. मामले की जानकारी लेने उपरांत निर्मली पुलिस ने आरोपित की धर पकड़ हेतु छापेमारी किया. साथ ही आरोपित के पिता रामदेव यादव को पूछताछ हेतु थाना लाया. जहां श्री यादव ने बताया कि उनका आरोपित से कोई सरोकार नहीं है.