तैयारी . होली को लेकर डीएम-एसपी ने बैठक कर अधिकारियों को दिये निर्देश
Advertisement
होली में शराब पी, तो पुलिस छोड़ेगी नहीं
तैयारी . होली को लेकर डीएम-एसपी ने बैठक कर अधिकारियों को दिये निर्देश होली को नशामुक्त बनाने के लिए प्रशासन संकल्पित है. होली शांतिपूर्वक मनाने के लिए डीएम-एसपी ने मंगलवार को शांति समिति की बैठक की. इसमें होली को भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. साथ ही अधिकारियों को हुड़दंगियों व अफवाह फैलाने वालों […]
होली को नशामुक्त बनाने के लिए प्रशासन संकल्पित है. होली शांतिपूर्वक मनाने के लिए डीएम-एसपी ने मंगलवार को शांति समिति की बैठक की. इसमें होली को भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. साथ ही अधिकारियों को हुड़दंगियों व अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया.
सुपौल : समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को आगामी होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने बताया कि होली शांति एवं सौहार्द का प्रतीक है. पिछले वर्ष होली के मौके पर अफवाह की वजह से थोड़ा तनाव पूर्व माहौल अवश्य बना था. लेकिन प्रशासन एवं लोगों की सजगता की वजह से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. इसलिये यह आवश्यक है कि हम सभी हो मिल कर पूरी सजगता एवं तत्परता के साथ इस पर्व को मनाएं. बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गयी कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के पश्चात यह पहली होली है. अत: असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की जरूरत है. सभी को नशा मुक्त होनी मनानी चाहिये.
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले ने बताया कि होली के मद्देनजर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है एवं सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है. थाना पर कई जगह शांति समिति की बैठक आयोजित कर ली गयी है. कहा कि जहां बैठक में हुई है, वहां अविलंब बैठक कर ली जायेगी. एसपी श्री एकले ने मद्य निषेध पर विशेष जोड़ देते हुए कहा कि हर हाल में हम सभी नशा मुक्त होली मनाने को लेकर दृढ़ संपल्पित है. शराब के अवैध कारोबार को रोकने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है और मद्य निषेध कानून की सख्ती से पालन किया जा रहा है. कहा कि मद्य निषेध हेतु विशेष दल का गठन कर छापेमारी भी करायी जा रही है एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है. जिलाधिकारी श्री यादव ने होली शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. कहा कि पिछले वर्ष की घटना में शांति समिति के सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही. उन्होंने आश्वस्त किया कि मद्य निषेध कानून को सख्ती से लागू किया जायेगा. अगर कोई भी व्यक्ति मद्य निषेध कारून को तोड़ते हुए पाया गया तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी सहित चंद्रकांत, मो मकशुद आलम, युगल किशोर अग्रवाल, रामविलास कामत, मो जमालउद्दीन, अमर कुमार चौधरी, सियाराम साह, डॉ रंधीर राणा सहित अन्य पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे.
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद पहली होली को लेकर अधिकारी सतर्क
अधिकारियों ने कहा शांति समिति के सदस्यों का सहयोग जरूरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement