डीइओ ने किया निरीक्षण
Advertisement
फागु लाल संस्कृत विद्यालय के सभी शिक्षक थे गैरहाजिर
डीइओ ने किया निरीक्षण खुली प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था की पोल सुपौल : सदर प्रखंड के अमहा पंचायत स्थित फागुलाल संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय व उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमहा उत्तर का औचक निरीक्षण डीइओ मो हारुण ने किया. विद्यालय की स्थिति को देख डीइओ अचंभित रह गये. निरीक्षण के दौरान डीइओ मो हारुण ने […]
खुली प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था की पोल
सुपौल : सदर प्रखंड के अमहा पंचायत स्थित फागुलाल संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय व उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमहा उत्तर का औचक निरीक्षण डीइओ मो हारुण ने किया. विद्यालय की स्थिति को देख डीइओ अचंभित रह गये. निरीक्षण के दौरान डीइओ मो हारुण ने फागु लाल संस्कृत विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक को बगैर सूचना के अनुपस्थित पाया. वहीं पदाधिकारी को जांच पड़ताल करते देख कुछ ग्रामीण विद्यालय परिसर पहुंचे. उनसे पदाधिकारी ने ग्रामीणों से वस्तु स्थिति की जानकारी ली. ग्रामीण ने डीइओ को बताया कि भवनहीन विद्यालय रहने के कारण बच्चे नहीं आते.
बताया कि इस विद्यालय को ग्रामीण राजेंद्र यादव ने पांच कट्ठा जमीन विद्यालय के नाम से रजिस्ट्री कराया, लेकिन विभाग द्वारा अब तक विद्यालय की जमीन पर भवन व शौचालय का निर्माण नहीं करवाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक नंदकिशोर यादव द्वारा शौचालय निर्माण मद की राशि का उठाव कर लिया गया. इसके साथ ही विद्यालय की भूमि को छोड़ अपनी निजी भूमि पर शौचालय का निर्माण करा लिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान आधारभूत संरचना में घोर कमी मिली हैं और इस विद्यालय में पांच शिक्षक कार्यरत हैं. निरीक्षण के दौरान एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे. उन्होंने सभी अनुपस्थित प्रधानाध्यापक रामबहादुर मंडल व सहायक शिक्षक दिवाकर कुमार ,नंदकिशोर यादव, राजेंद्र यादव, सुधीर कुमार के वेतन को रोकने सहित अन्य कार्रवाई किये जाने की बात कही.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमहा उत्तर में एक बजे तक नहीं बना था एमडीएम
इसके बाद डीइओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमहा उत्तर का भी निरीक्षण किया. जहां मध्याह्न भोजन पंजी जांच के दौरान उन्होंने पंजी में अंकित किये बच्चे व उपस्थित छात्रों की संख्या में भारी अंतर पाया. इसके साथ ही आश्चर्यजनक पहलु यह था कि अपराह्न एक बजे तक विद्यालय में भोजन नहीं पकाया गया था, जबकि उक्त विद्यालय में पांच रसोइया कार्यरत हैं. इसमें तीन रसोइया बिना सूचना अनुपस्थित पाये गये. प्रधानाध्यापक केदार कुमार भी बगैर सूचना विद्यालय से अनुपस्थित थे. वहीं सहायक शिक्षक अजय कुमार की भी अनुपस्थिति दर्ज थी. विद्यालय के साफ सफाई की स्थिति को देख कर भी वे नाराज दिखे. वहीं विद्यालय के एक भी बच्चे स्कूल ड्रेस में नहीं थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जो अनियमितता पायी गयी है. इससे प्रतीत होता है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व बीआरपी द्वारा किसी भी विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया जाता है. मौके पर ग्रामीण गोपाल प्रसाद यादव ,बैद्यनाथ यादव, देवनारायण मेहता, हरिनंदन यादव ,रामचंद्र यादव, बैजू यादव ,गौतम कुमार,सुनील कुमार ,तेजस्व कुमार सहित ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement