सोनू हत्याकांड. 24 दिसंबर को वीरपुर स्थित 22 से 36 आरडी के बीच बरामद हुआ था शव
Advertisement
एक बार फिर सीडीआर के सहारे जांच
सोनू हत्याकांड. 24 दिसंबर को वीरपुर स्थित 22 से 36 आरडी के बीच बरामद हुआ था शव 24 दिसंबर को शार्प शूटर सोनू सिंह व उसके शागिर्द हिमांशु मिश्रा का शव वीरपुर स्थित 22 से 36 आरडी के बीच बरामद हुआ था. 25 दिन बीतने के बाद भी पुलिस को इस दोहरे हत्याकांड में कोई […]
24 दिसंबर को शार्प शूटर सोनू सिंह व उसके शागिर्द हिमांशु मिश्रा का शव वीरपुर स्थित 22 से 36 आरडी के बीच बरामद हुआ था. 25 दिन बीतने के बाद भी पुलिस को इस दोहरे हत्याकांड में कोई सफलता नहीं मिली है. इससे एक बार फिर सीडीआर के सहारे पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया है.
सुपौल : शार्प शूटर सोनू सिंह व उसके शागिर्द हिमांशु मिश्रा की शव बरामदगी को 25 दिन बीत चुके हैं. लेकिन इस दोहरे हत्याकांड के राज से अब तक परदा नहीं उठ सका है. इस बीच पुलिस को जिस सीडीआर से निराशा हाथ लगी थी, एक बार फिर उसी सीडीआर के रास्ते हत्याकांड के राज से परदा उठाने की संभावना तलाशी जा रही है. खास बात यह है कि मामले की जांच का जिम्मा भीमनगर ओपी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय को मिला है. जबकि अनुसंधान की निगरानी त्रिवेणीगंज एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी कर रहे हैं. श्री विद्यार्थी को सीडीआर जांच के मामले में जिले का सबसे सशक्त पदाधिकारी माना जाता है.
यही कारण है कि पुलिस को लग रहा है कि जब अलग-अलग बिंदुओं पर जांच में उसे निराशा मिली है, श्री विद्यार्थी सीडीआर के रास्ते मामले की तह तक पहुंच पायेंगे. हालांकि अब तक के अनुसंधान में पुलिस न तो हत्यारों की पहचान कर पायी है और न ही हत्या की वजह साफ हो पायी है. गौरतलब है कि 24 दिसंबर को शार्प शूटर सोनू सिंह और उसके शागिर्द हिमांशु मिश्रा का शव पुलिस ने वीरपुर स्थित 22 से 36 आरडी के बीच बरामद किया था. जिसके बाद वहां राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गयी.
राजनीतिक दबाव भी है बड़ी वजह
हत्याकांड के मामले में 25 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक कुछ भी स्पष्ट तौर पर बोलने में सक्षम नहीं है. वजह साफ है एक ओर शिकायतकर्ता के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष हैं, वही दूसरी ओर छातापुर विधायक व अन्य प्रभावशाली लोग. यही कारण है कि अनुसंधान संबंधी हर बात को गोपनीय रखा जा रहा है. हालांकि खास बात यह है कि सीसीटीवी फुटेज से लेकर अन्य बिंदुओं से जांच के क्रम में भले ही पुलिस को अब तक विशेष सफलता नहीं मिली हो, लेकिन यह दावे जरूर होते रहे हैं कि मामले का खुलासा शीघ्र कर लिया जायेगा. जाहिर है, नामचीन लोगों से मामला जुड़ा होने के कारण यह हाइ प्रोफाइल हो चुका है और थोड़ी सी भी चूक पुलिस की किरकिरी करा सकती है. इससे पुलिस अधिकारी मामले में अब भी खामोशी बरत रहे हैं.
नये सिरे से खंगाला जा रहा सीडीआर
सोनू सिंह हत्या मामले में पुलिस नये सिरे से सीडीआर खंगालने में जुट गयी है. इसके तहत मृतक सोनू व उसके शागिर्द हिमांशु मिश्रा सहित सभी प्राथमिकी अभियुक्त व उसके रिश्तेदारों का भी सीडीआर खंगाला जा रहा है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो हत्या की वजह साफ नहीं होने के कारण अभी कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी. दरअसल पुलिस इस बात को भी जानने में जुटी है कि सोनू के जिंदा रहने से किसे नुकसान होता अथवा उसकी मौत से किन लोगों को लाभ मिलने की संभावना है. पुलिस का मानना है कि हत्यारा दोस्त या दुश्मन कोई भी हो सकता है. ऐसे में गहरी तहकीकात के बिना कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. हालांकि दिलचस्प यह भी है कि सोनू के कुछ तथाकथित दोस्तों द्वारा भी हाल ही में कांड के अनुसंधानकर्ता सह भीमनगगर ओपी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय के समक्ष लिखित बयान दर्ज कराया गया है. इसमें प्राथमिकी को सही बताया गया है. बहरहाल पुलिस के लिए यह दोहरी हत्याकांड सिरदर्द साबित हो रहा है. लेकिन पुलिस की खामोशी इस बात के भी संकेत दे रहे हैं कि मामले का जब भी खुलासा होगा, दिलचस्प जानकारी ही सामने आयेगी.
बोले ओपी अध्यक्ष
सोनू सिंह हत्याकांड में पुलिस जांच में जुटी है. हाल में उसके कुछ तथाकथित दोस्तों द्वारा थाना में लिखित बयान दर्ज कराते हुए प्राथमिकी को सही करार दिया गया है. लेकिन बिना अनुसंधान पूरा किये कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
मिथिलेश कुमार राय, अनुसंधानकर्ता सह भीमनगर ओपी अध्यक्ष, वीरपुर
बोले एसडीपीओ
हत्याकांड में जांच के क्रम में पुलिस का पहला उद्देश्य हत्या की वजह को तलाशना है. यही कारण है कि सीडीआर की गहन जांच की जा रही है. वही अन्य बिंदुओं पर भी अनुसंधान जारी है. पुलिस को शीघ्र बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है.
चंद्रशेखर विद्यार्थी, पर्यवेक्षक सह एसडीपीओ, त्रिवेणीगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement